Wednesday, July 28, 2010

HONOUR KILLING

पिछले दिनों ऑनर किलिंग के मामलों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इसकी दहशत मिनी मेट्रो के रूप में विकसित हुए जमशेदपुर शहर में भी सिर चढ़ कर बोली। आधुनिकता का दम भरने वाले इस शहर में भी प्रेमी युगलों को प्यार की भारी कीमत चुकानी पड़ी। किसी को जेल की हवा खानी पड़ी तो कोई सरेआम भरी पंचायत में बेइज्जत किया गया। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन प्यार के दुश्मनों ने प्यार करने वालों की जिंदगी को नरक करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी। बता रहे हैं भादो माझी..
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=16&edition=2010-07-26&pageno=5

No comments:

Post a Comment