Monday, September 27, 2010

bhado majhi

bhado majhi

bhado majhi

bhado majhi

bhado majhi

bhado majhi

Thursday, September 23, 2010

nit jamshedpur

nit jamshdpur

bhado three idiots

arjun munda bhado majhi

arjun munda bhado majhi

bhado majhi cricket

cricket jamshedpur

Thursday, September 9, 2010

नक्सली बने आदिवासियों को राजनीति में आने का न्योता


जमशेदपुर, नगर संवाददाता : नक्सली दस्ते में शामिल हुए आदिवासियों को राजनीति में उतरने का ऑफर दिया गया है। यह ऑफर किसी और ने नहीं, बल्कि खुद पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने दिया है। सालखन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हिंसा से किसी का भला नहीं होगा, इसलिए नक्सली हिंसक लड़ाई लडऩे के बजाय राजनीति में आकार लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि नक्सली बने आदिवासियों को झादिपा में स्वागत है। वहीं नक्सली गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए सालखन मुर्मू ने कहा कि नक्सलियों में सिद्धांत नहीं बचा। वे निर्दोषों की हत्या कर रहे हैैं और पूंजिपतियों से लेवी ले रहे हैैं। उन्होंने कहा कि नक्सली अगर शोषण, अत्याचार व आदिवासी अधिकारों की लड़ाई लड़ते तो आज आधी से अधिक इतनी समस्याएं न होतीं, लेकिन आज तक नक्सलियों ने इन मुद्दों पर बंदी नहीं बुलाई। आरोप लगाया कि नक्सलियों ने आदिवासी युवकों का बंधुवा मजदूरों की तरह इस्तेमाल कर रहे हैैं। उन्होंने नक्सलियों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि नक्सली अब पीडि़तों की लड़ाई नहीं लड़ रहे, बल्कि वे पूंजीपतियों को संरक्षण देने के लिए रकम ऐंठ रहे हैैं। इस दौरान सालखन ने नक्सलियों द्वारा लुकस टेटे को मारे जाने की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि ऐसी हत्या और हिंसा से किसी का भी भला नहीं हो सकता। कहा कि नक्सली अपने सिद्धांत से भटक गए हैैं और अब वे निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैैं।  

jamshedpur तीन मासूम आंखें कर रहीं सवाल- मां....तुम क्यों रो रही हो...?

जमशेदपुर : तीन मासूमों की मै मां हूं...। उनके मासूम सवालों का मै जवाब हूं। गूंजती है इन मासूमों की किलकारियां मेरी भी गोद में...लेकिन फिर भी दुनिया की हर मां से जुदा मै जिंदगी से उदास हूं। सवाल बनकर रह गई हूं अब इस दुनिया में...न सुहाग है न सहारा। दुनिया की भीड़ में अब रह गई हूं बेसहारा। मैं....!  मै हूं अभागी चांदनी...!  जिसकी जिंदगी में खुशियां चार दिन की चांदनी की तरह रही और फिर लंबी काली रात आ गई...। कल ही की तो बात लगती है जब मेरी दुनिया आबाद थी। गरीबी के आंगन में भी मेरी जिंदगी खुशहाल थी। पति था, दो बच्चे थे और इंतजार था मेरी कोख में पल रहे नए मेहमान का। लेकिन भगवान ने मेरी जिंदगी के साथ ऐसा मजाक किया कि आज मै महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कालेज (एमजीएम) अस्पताल के एक कोने में अपनी किस्मत का रोना रो रही हूं। अमावस की रात से भी ज्यादा काली है मेरी जिंदगी की हकीकत। अब तो लगता है कि शायद कोई भगवान नहीं होता, होता तो मेरी जिंदगी का यह हश्र न होता। न पति की हत्या होती, न मै दुनिया में अकेली होती। पर हुआ कुछ ऐसा ही। रोज सुबह उठती हूं तो अपने आप से कहती हूं कि काश! मेरी उजड़ी जिंदगी एक ख्वाब हो, और हकीकत में मेरा पति मेरे साथ हो...। लेकिन...हर सुबह की एक ही कहानी। मैैं अकेली मेरे बच्चे अकेले। तीन महीने गुजर गए उस वरदात को हुए जिसने मेरी जिंदगी उजाड़ दी। आखिर क्या बिगाड़ा था मैने किसी का...? क्यों मारा मेरे पति को...? क्यों रहम नहीं खाई मेरे बच्चों पर...? हत्यारों को क्यों रहम न आई मेरे पेट में पल रहे नए मेहमान पर...? भुइयांडीह में क्यों किसी ने हत्या कर दी मेरे पति शंकर की...? हां...शंकर महली नाम था मेरे पति का। बहुत प्यार करता था वह मुझसे। छायानगर के एक छोटे से घर में रहते थे हम, पर इस छोटे से घर में पूरी दुनिया की खुशियां समेट रखी थी हमने। दो बेटे थे उस समय हमारे...। नटखट...और प्यारे। दोनों हम पति पत्नी को जोड़े रखते थे। वो (पति) घर आते तो पापा-पापा कह गले से लिपट जाते...। सुबह उनके पापा काम पे जाते तो साइकिल में साथ बैठ जाते। बहुत खुश थी मै। पर मेरी खुशियों पर न जाने किसकी नजर लगी...और हमारी हंसती खेलती दुनिया उजड़ गई। किसी ने उनको मार डाला। अच्छा होता उनके साथ हमें भी मार देते...। कम से कम आज जिंदगी सवाल बनकर जवाब न मांग रही होती। सुहाग उजड़े अब तीन महीने हो गए। कल ही तो मेरे आंगन नया मेहमान आया, लेकिन खुशियां लेकर नहीं, ढेर सारे सवाल लेकर। ऐसे सवाल जिनका जवाब मै खुद नहीं जानती। एमजीएम के बेबी वार्ड में मेरी कोख से जन्मे इन नये मेहमान की आंखें मुझसे सवाल करतीं है कि ...मां मेरे पापा कहां गए..? मां...हम कहां रहेंगे...? मां...हमारी परवरिश कैसे होगी..? इन मासूम सवालों का जवाब मेरे पास नहीं। मुझे खुद समझ नहीं आता कि मै क्या करूं। पेट पालने का ठिकाना नहीं...। किसी तरह पूर्व विधायक दुलाल भुइयां के रहम से मिलने वाली मदद से पेट पल जाता है। नए मेहमान के आने से उसके बड़े भाई (तीन साल के) बहुत खुश है...। लेकिन खुशी से चमकती आंखें मेरे आसुओं की धारा को देख सहम जातीं है और बार-बार सवाल करतीं है कि मां....तुम क्यों रो रही हो...? मां... चुप हो जाओ...। लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं होता...! मेरे सगे है तो सही, मायेक में मां-पापा भाई सब है, लेकिन शायद मेरी शादी से उन्हें कोई गिला रहा होगा, इसलिए शायद वक्त के बेरुखी के साथ उन्होंने भी मुझसे आंखें फेर ली है।

jamshedpur dhabas